रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने की गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 16 से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने समाहरणालय परिसर से की।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने क्षेत्र की नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा रखने व अन्य लोगों को जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने, नदियों तथा जल स्रोतों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने,

घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाने, जल स्रोतों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करने एवं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

जिसके उपरांत उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, कैंट बोर्ड के सीईओ एम एस हरी विजय, अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।

Share This Article