डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ को पूरे देश में मिला दूसरा स्थान

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए रामगढ़ जिले को जनवरी की डेल्टा रैंकिंग में पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिसंबर महीने की डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिला पूरे देश मे 93 वें पायदान पर था।

इसके उपरांत डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बच्चो के नियमित टीकाकरण, एएनसी पंजीकरण एवं संस्थागत प्रसव पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सुधार के लिए डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर नियमित रूप से सभी विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है

वहीं सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा कर ससमय डाटा पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article