रामगढ़: जिले में 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होने वाले मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधकों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
इसके उपरांत आवश्यक निर्देश दिए। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित के द्वारा परीक्षा के दौरान किए जाने वाले कार्य की सभी को जानकारी देते हुए परीक्षा के लिए झारखंड शैक्षणिक परिषद द्वारा जारी दिशा निर्देशों शत शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।