रामगढ़: एक स्थानीय निजी सभागार में रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) की ओर से निवर्तमान पुलिस अधीक्षक की विदाई और नए पुलिस अधीक्षक का स्वागत समारोह एक साथ अयोजित किया गया। स्वागत और विदाई का यह अंदाज़ काफ़ी सराहनीय था।
इस समारोह में निवर्तमान SP Prabhat Kumar को भावपूर्ण विदाई दी गई, वहीं नए SP Piyush Pandey का हर्षपूर्ण स्वागत किया गया।
समारोह में डीसी माधवी मिश्रा और रामगढ़ पुलिस के SDPO, DSP, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान मौजूद रहे।
रामगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय का स्वागत घोड़े की बग्गी में बैठाकर बैंड बाजे व आतिशबाजी के साथ किया, तो वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को पत्नी अनन्या के साथ बग्घी में बैठाकर बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ विदा किया गया।
डीसी माधवी मिश्रा ने निवर्तमान एसपी प्रभात कुमार के कार्य को सराहा
इस मौके पर जिले की DC Madhavi Mishra ने कहा कि निवर्तमान SP Prabhat Kumar ने जिले की किसी भी स्थिति को बहुत ही समझदारी के साथ संभाला है जो काबिलेतारीफ हैं। उन्होंने जिले के नए एसपी प्रभात कुमार को नई चुनौतियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
जिले के नए एसपी पीयूष पांडे ने कहा-लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा
रामगढ़ के वर्तमान SP Piyush Pandey ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि SP Prabhat Kumar हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं।
उन्होंने रामगढ़ की जनता के लिए जो भी किया है, उससे भी बढ़कर जनता की सेवा करने की कोशिश करूंगा। निवर्तमान SP Prabhat Kumar ने मूलभूत संरचनाओं में एक शानदार परिवर्तन पेश किया है।
रामगढ़ की जनता ने जिस तरह एसपी प्रभात को अपना प्यार दिया है, उसी तरह मुझे भी दें, उनके इस विश्वास पर मैं भी खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।