रामगढ़ में चारकोल लदा तीन ट्रक जब्त, तीन को जेल

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: भदानीनगर ओपी पुलिस ने चारकोल से लदा तीन एलपी ट्रक जब्त किया है। पुलिस जब्त ट्रकों को ओपी परिसर ले आई है।

मामले को ले मंगलवार को भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रामगढ़ एसपी से सूचना मिली थी कि क्षेत्र से अवैध रूप से चारकोल लदी गाड़ियां गुजरने वाली है।

इसके बाद छापामारी अभियान चलाया गया। इसमें हेहल से एमपी जा रहे एलपी ट्रक (जेएज 02 एजे 2164 )और (डब्लूबी 1 डी 0287) को चैनगड्डा में पकड़ा गया।

वही चैनगड्डा ओवरब्रिज के समीप एमपी 17 एचएच 3449 को जप्त किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि सभी ट्रकों में अवैध रूप से चारकोल लोड है। पुलिस ने तीनों ट्रक चालक नरेश रजक, शकूर शेख और अली हुसैन को जेल भेज दिया है।

Share This Article