रामगढ़ में रामनवमी पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: जिले में रामनवमी पर्व पर जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक इंतजाम किया है। रामगढ़ में रविवार रात 12:00 बजे तक वाहनों के परिचालन के लिए रूट में बदलाव किया गया है।

डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को बताया कि रविवार को दोपहर 2:00 बजे से रात 12:00 बजे तक मालवाहक गाड़ी/ट्रक/ टेंपो/भारी वाहनों/सवारी गाड़ी इत्यादि के आवागमन को पूर्णत: बंद रखा जाएगा।

किसी भी मालवाहक गाड़ी/ट्रक/टेंपो/भारी वाहनों/सवारी गाड़ी इत्यादि का शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक और थाना चौक से लेकर शनिचरा हाट तक प्रवेश वर्जित रहेगा।

मालवाहक गाड़ी या ट्रक/बस का पटेल चौक से कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक भाया सुभाष चौक तथा कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक से पटेल चौक तक प्रवेश वर्जित रहेगा।

मालवाहक ट्रक/बस का बरकाकाना से लेकर सुभाष चौक तक एवं सुभाष चौक से लेकर बरकाकाना तक प्रवेश वर्जित रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article