रामगढ़: जिले के चुट्टुपालु घाटी में गाड़ियों का अचानक ब्रेक फेल होना आम बात है। सोमवार को भी एक ट्रेलर का घाटी में ब्रेक फेल हुआ।
इसके बाद अनियंत्रित ट्रेलर 30 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ गया। हालांकि इस हादसे में ट्रेलर पर सवार चालक और खलासी की जान बाल-बाल बच गई।
लेकिन ट्रक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक बुरी तरीके से फंस गया था। उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया और फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे नींबू लदे ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहां तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू कराया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। इस वजह से पुलिस की टीम घाटी में ही गश्त लगाती रहती है।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में फंसे चालक और खलासी
ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गड़के मोड़ के समीप हुई दुर्घटना में ट्रेलर चालक और खलासी बुरी तरह से फंस गए थे।
मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने फौरन खलासी को बाहर निकाला। वहीं ड्राइवर को 3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।