Dry Day पर बेच रहे थे शराब, तीन होटल के मालिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Update
2 Min Read

Selling liquor on dry day: दशहरा पर्व और Dry Day के मद्देनजर रामगढ़ जिले में गुरुवार को उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाया गया।

इस अभियान के दौरान विभिन्न लाइन होटल और प्रतिष्ठानों से अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही तीन होटल के मालिकों को गिरफ्तार किया गया है।

सहायक उत्पाद आयुक्त Sunil Kumar Chaudhary ने बताया कि 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को ड्राई डे घोषित किया गया था।

12 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद

उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन व व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया।

छापामारी अभियान के दौरान गोला थाना अंतर्गत शोभा लाइन होटल, पुराना सिरका एवं रजरप्पा थाना अंतर्गत मुरुबन्दा एवं रामगढ़ थाना अंतर्गत होटल टी एंड ट्रीट, महादेव होटल, लवली होटल, थालसा होटल, सम्राट होटल, राधा लाइन होटल में छापामारी की।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी जगहों से 48 बोतल बीयर, 10 पीस केन बीयर एवं 50 बोतल विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब सहित कुल 36 लीटर अवैध बीयर एवं 12 लीटर अवैध विदेशी शराब (Illegal Foreign Liquor) बरामद की गई।

उक्त छापामारी अभियान में शोभा होटल से जीतू महथा, लवली होटल से लवली साव एवं थालसा होटल से कमल किशोर तिग्गा को गिरफ्तार किया गया। मुरुबन्दा के रविन्द्र कुमार, पुराना सिरका के योगेंद्र महतो, सम्राट होटल के संचालक भीम कुमार कुशवाहा एवं थालसा होटल के संचालक Vijay Kumar Kachhap के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।

Share This Article