रामगढ़ में देसी पिस्तौल और दो कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रामगढ़: कुजू ओपी क्षेत्र (Kuju OP Area) में बुधवार को अवैध हथियार (Illegal Weapons) के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार (Arreste) किया गया है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ SP पीयूष पांडे ने बताया कि तीनों युवक अभिषेक, विशाल और चंदन कुजू के ही रहने वाले हैं और वे लोग किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर जा रहे थे।

तीनों अपराधियों को Alto Car के साथ गिरफ्तार किया गया

Police को मिली सूचना के बाद कुज्जू ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद श्रीराम चौक के पास पहुंचे और वहीं से तीनों अपराधियों को Alto Car के साथ गिरफ्तार किया।

उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया गया है। Police जब तीनों युवकों के पास पहुंची तो वे लोग ड्रग्स (Drugs) का सेवन कर रहे थे। सभी को गिरफ्तार कर Jail भेज दिया गया है।

Share This Article