रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के कुरसे गांव से तीन दिन से लापता छह वर्षीय आयुष का शव शुक्रवार को कुरसे शिव मंदिर के समीप कुंए से बरामद हुआ है।
शव को भदानीनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मालूम हो कि कुरसे निवासी दशंए बेदिया का 6 वर्षीय पुत्र आयुष बुधवार से लापता था।
इसे लेकर भदानीनगर ओपी में सनहा भी दर्ज हुआ था।
इधर परिजनों सहित आसपास के लोग भी आयुष की खोजबीन में जुटे थें।
शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने खोजबीन की तो बीच शिव मंदिर के समीप खेत में स्थित कुएं में शव को देखा गया।
इसकी सूचना भदानीनगर पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकाला।