रामगढ़ DC ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को री झंडी दिखा कर किया रवाना

इस मौके पर उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू

News Desk
2 Min Read

Ramgarh DC flagged off the mobile medical unit van: रमगढ़ जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से हंस फाउंडेशन के जरिए CSR के तहत शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से चार मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

मौके पर उपायुक्त ने Civil सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं संबंधित अधिकारियों को वैन के सुचारू रूप से संचालन के लिए रूट चार्ट एवं रात्रि पड़ाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला प्रशासन या संबंधित अधिकारी से संपर्क करने का निर्देश वैन संचालक को दिया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में यह वैन सिर्फ रामगढ़ प्रखंड को उपलब्ध कराई गई है, जो रामगढ़ प्रखंड की सभी पंचायतों में घूम-घूम कर एक दिन में कम से कम दो गांवों को ओपीडी की सुविधा मुहैया कराएगी। आने वाले दिनों में यह सुविधा धीरे-धीरे पूरे रामगढ़ जिले में शुरू होगी।

क्या है मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन

मोबाइल मेडिकल Unit वैन एक चलंत मिनी स्वास्थ्य केंद्र की तरह कार्य करता है, जिसमें एक डॉक्टर के साथ दो एएनएम की टीम होती है। Van में ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड शुगर मापने की मशीन, स्टेथेस्कोप आदि के साथ विभिन्न प्रकार के रोगों में दी जाने वाली जेनेरिक मेडिसिन आदि मौजूद है। इससे आम लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर,

- Advertisement -
sikkim-ad

DPM NHM देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव आदि के अलावा द हंस फाउंडेशन से रीजनल हेड शिशुपाल मेहता, प्रोजेक्ट मैनेजर सैमुअल सिंह, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर पवन कुमार सिंह एवं सुभाष मुखर्जी के साथ अन्य उपस्थित थे।

Share This Article