रांची: रांची के रातू थाना क्षेत्र से सेवानिवृत पुलिसकर्मी से एक लाख रुपये की छिनतई का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइकसवार अपराधियों ने सेवानिवृत पुलिसकर्मी रतनलाल महतो से एक लाख रुपये छीन कर फरार हो गए। रतन लाल महतो ने
छिनतई की घटना की जानकारी पुलिस को दी। छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला बाइकसवार अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं।
बताया जाता है कि रतनलाल महतो काठीटांड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकालकर अपने घर मालसिरिंग जा रहे थे। घर जाने को जब वह ऑटो पर सवार होने वाले थे।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उनके थैले में रखे पैसे लूट लिये।
महतो ने रातू थाना में अज्ञात दो बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर अभास कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
अपराधियों की फुटेज मिली है ।संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।