झारखंड CID के 13 सब इंस्पेक्टर का तबादला

Digital News
1 Min Read

रांची: अपराध अनुसंधान विभाग(सीआईडी) के 13 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। इस संबंध में एडीजी सीआईडी प्रशांत सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।

सत्येंद्र प्रसाद सिंह को प्रभारी डीसीबी कोडरमा, विधान चंद्र पटेल को प्रभारी डीसीबी रामगढ़, जबेदुल्ला अंसारी को प्रभारी डीसीबी रांची बनाया गया है।

जबकि कुणाल कुमार को प्रभारी डीसीबी हजारीबाग, अनुराधा भगत को प्रभारी डीसीबी खूंटी, मनीष कुमार को प्रभारी डीसीबी दुमका, राम प्रकाश सिंह को प्रभारी डीसीबी बोकारो , मिथिलेश कुमार सिंह को प्रभारी डीसीबी चाईबासा, उमेश प्रसाद सिंह को प्रभारी डीसीबी जमशेदपुर , शिवा कच्छप को प्रभारी डीसीबी गुमला, निरंजन कुमार महतो को प्रभारी डीसीबी पलामू , अमरजीत कुमार को प्रभारी डीसीबी धनबाद और छांगुर राम को प्रभारी जीपी शाखा में पदस्थापित किया गया है।

Share This Article