रांची में यहां 13 साल की मेड हो गई 8 माह की गर्भवती, दो गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

रांची: कांके थाना क्षेत्र में 13 साल की एक नाबालिग बच्ची के आठ माह की गर्भवती होने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।

लड़की के साथ यौन-शोषण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी के घर पर मेड का काम करती थी।

इसी दौरान डरा-धमकाकर आरोपी नाबालिग के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड लाइन ने बुधवार को कांके थाना में नाबालिग के बयान पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इससे वह गांव के एक घर में नौकरानी का काम करती थी।

इसी क्रम में आरोपी उसे जतरा मेला घुमाने अपने साथ ले गया। वहां उसके साथ जबरन यौन शोषण किया।

इसके बाद वह घर पर भी नाबालिग के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब कभी नाबालिग इसका विरोध करती तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता था।

इसी बीच नाबालिग आठ माह की गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी गांव की एक समाजसेवी को मिली।

वह चाइल्ड लाइन की मदद से नाबालिग के घर पहुंची। इसके बाद टीम उसे लेकर सीधे थाना पहुंची और मामला दर्ज करवाया।

Share This Article