कल BIT मेसरा का 34 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे मुख्य अतिथि, 2715 डिग्रियां…

News Update
1 Min Read

34th Convocation of BIT Mesra : BIT Mesra का 34 वां दीक्षांत समारोह (34th Convocation) कल यानी 16 नवंबर को मनाया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) और भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान तिरूवंतपुरम के संस्थाक सह पद्म भूषण डॉ बीएन सुरेश शामिल होंगे।

इस दीक्षांत समारोह में कुल 2715 डिग्रियां बांटी जाएंगी। जिसमें ग्रेजुएट लेवल की 1824, पीडी लेवल की 636, डॉक्टरेट के 103 और डिप्लोमा की 152 डिग्रियां शामिल हैं।

Share This Article