464 ASI was honored by wearing badge: रांची के कांके रोड स्थित Police line में बुधवार को पीपिंग सेरेमनी (Peeping Ceremony) आयोजित की गई।
इसमें नव प्रोन्नत 464 ASI को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर SSP ने कहा कि नवप्रोन्नत ASI ऐसा बदलाव लायें, जिससे खुद के साथ-साथ रांची पुलिस की एक अच्छी छवि बन सके। सम्मानित किये गये नवप्रोन्नत Policemen में खुशी साफ झलक रही थी।
इस मौके पर SSP Chandan Kumar Sinha, सिटी SP राजकुमार मेहता, कोतवाली DSP प्रकाश सोय और सदर DSP संजीव बेसरा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।