6 day old Innocent Girl Stolen from RIMS: राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल Rims से एक 6 दिन की बच्ची के गायब होने का मामला (Case of Missing Girl) सामने आया है।
घटना सोमवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां इंजेक्शन लगवाने गई हुई थी और उन्होंने अपनी बच्ची को वार्ड के बाहर खड़ी एक महिला को पकड़ने के लिए दिया।
लेकिन जब बच्ची की मां इंजेक्शन लगाकर वापस आई तो महिला और बच्ची दोनों गायब थे। इसके बाद मां ने इधर-उधर अपनी बच्ची को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इधर बच्ची के न मिलने से मां का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
रामगढ़ से आई थी महिला
प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया है कि सोमवार को रामगढ़ सदर अस्पताल से वो अपनी पत्नी को HIV का इंजेक्शन दिलवाने रांची लेकर आए थे।
यहां वो लोग पहले सदर अस्पताल गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में बच्ची की मां बाहर मौजूद एक महिला की गोद में बच्ची को देकर इंजेक्शन लेने चली गई।
इसी बीच उनकी बच्ची गायब हो गई। फिलहाल, बरियातू पुलिस (Bariatu Police) पूरे मामले की जांच में जुट गई है और बच्ची व महिला की खोजबीन के लिए CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।