7th National Nutrition Month 2024: रांची के शौर्य सभागार में 7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 (7th National Nutrition Month 2024) के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल Santosh Kumar Gangwar उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने देश के 20 राज्यों में 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का आज वर्चुअल उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य केवल जागरूकता बढ़ाना तक सीमित नहीं है। इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है।
कुपोषण के खिलाफ इस सामूहिक प्रयास से यह सुनिश्चित हो कि हर व्यक्ति, विशेषकर महिलाएं और बच्चे सही पोषण प्राप्त करें, ताकि एक सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके। हर नागरिक इस अभियान का हिस्सा बने, ताकि देश को कुपोषण से मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आंगनबाड़ी कर्मियों की अहम भूमिका है।
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव
वहीं इस मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री Annapurna Devi ने कहा कि पोषण माह के दौरान एक पेड़ मां के नाम से कुल 86 लाख पौधे लगाए गए।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ये बेहतर कदम है। 11000 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) का लोकार्पण किया गया है। ये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे।
देश के कोने-कोने में बच्चों का भविष्य संवार रहीं सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की वे सराहना करती हैं।