रांची: राजधानी रांची के रिम्स में रैगिंग के मामले की जांच रिपोर्ट डीन एकेडमिक सतीश चंद्रा के पास गुरुवार को सौंपी गई।
जांच को लेकर चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा आठ सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था।
जांच टीम के द्वारा करीब आठ छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इनमें 2019, 2016 बैच और पीजी छात्रों के नाम हैं।
किस तरह की कार्रवाई होनी है, इसको लेकर गुरुवार को देर शाम रिम्स निदेशक के साथ बैठक में निर्णय लिया जाना था, जो किसी कारणवश नहीं हो सकी।
अब शुक्रवार यानी आज इसपर निर्णय लिया जाएगा। एकेडमिक डीन डॉ सतीश चंद्रा ने बताया कि जांच कमेटी के द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की अुनशंसा हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम ने तीन बार छात्रों से पूछताछ की है, पूछताछ के आधार पर कई तथ्य जुटाए हैं, उसके बाद ही छात्रों को चिन्हित किया गया है।