झारखंड

रांची : अपार्टमेंट की छत पर लगे मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, मची अफ़रा-तफ़री

Major fire in mobile tower: राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास स्थित Ram Krishna Apartment की छत पर लगे मोबाइल टावर में आज रविवार की दोपहर अचानक आग (Fire) लग गई।

जिसके बाद पूरे अपार्टमेंट में अफ़रा-तफ़री मच गई। टावर में आग लगने के कारण आसपास के घरों पर भी चिंगारियां गिरने लगीं।

हालांकि इस विपरीत परिस्थिति में लोगों ने सूझबूझ से काम किया और तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौजूद लोगों ने भी अपार्टमेंट की बिजली काटकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।

इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग से सिर्फ मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचा है।

वहीं अपार्टमेंट की छत पर लगे टावर में आग लगने के कारण टावर पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है। अपार्टमेंट के केयरटेकर ने मोबाइल नेटवर्क कंपनी को इसकी सूचना दे दी है।

चिंगारियां निकली और लग गई आग

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक टावर से कुछ चिंगारियां निकलती दिखाई दीं और देखते ही देखते आग लग गई। अब तक की जांच में पता चला है कि आग Short Circuit की वजह से लगी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker