रांची: गुड बाय सिम्मी (बदला हुआ नाम) …तीन शब्दों का यह सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया आईटीआई कर रहा 20 साल का प्रवीण केरकेट्टा नामक छात्र।
घटना राजधानी रांची के चुटिया कमलू तालाब के पास एक किराये के मकान में गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे की की है, जहां प्रवीण केरकेट्टा अपनी भाभी के साथ रहकर चुटिया के ही एक संस्थान से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था।
घटना के वक्त वह घर में अकेला था। वह मूल रूप से सिमडेगा का रहनेवाला था। रात 8 बजे बाजार से लौटी भाभी तो फंदे पर झूल रहा था छात्र
जानकारी के अनुसार, उसकी भाभी गुरुवार शाम किसी काम से बाहर गई हुई थी।
घर में प्रवीण अकेला था। रात करीब 8 बजे जब उसकी भाभी घर लौटी, तो कमरे में प्रवीण को फांसी के फंदे पर झूलता पाया।
उसके रोने-चिल्लाने के बाद पड़ोसी भी पहुंचे और चुटिया पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चुटिया पुलिस पहुंची।
पुलिस जब प्रवीण के कमरे में गई, तो वहां उसके स्टडी टेबल पर तीन शब्दों का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला।
जिसमें गुड बाय… सिम्मी (बदला हुआ नाम) लिखा हुआ था। सुसाइड नोट के ऊपर एक अंगूठी भी रखी हुई थी।
मोबाल फोन का कॉल डिटेल खोलेगा सुसाइड का राज
पुलिस ने सुसाइड नोट और अंगूठी को जब्त कर लिया है। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक छात्र प्रवीण केरकेट्टा का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
पुलिस अब उसके मोबाइल फोन से कॉल डिटेल्स निकलवाने की तैयारी कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वह जिस युवती से प्यार करता था।
आत्महत्या करने से पूर्व उसके साथ कोई विवाद तो नहीं हुआ था। इसके अलावा मरने से पहले उसने किससे-किससे बात की थी।
पुलिस उसके परिजनों से भी पूछताछ करेगी। जिस युवती का नाम उसने सुसाइड नोट पर लिखा है, उससे भी पुलिस पूछताछ कर सकती है।