रांची: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (झारखंड DGP) को पत्र लिखा है।
यह पत्र उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के लिए सामान्य दिशा-निर्देश के संबंध में लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 के रोकथाम, बचाव तथा समुचित नियंत्रण के लिए कोविड-19 समुचित व्यवहार का अनुपालन, टीकाकरण, सघन निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ नियमित रूप से जांच किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
दूसरे राज्य अवकाश से लौटने वाले पुलिसकर्मियों, पारा मिलिट्री बल, होमगार्ड, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ जवानों एवं अन्य को सात दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन अथवा पुलिस लाइन में अलग स्थान पर सात दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
ऐसे व्यक्ति जो अवकाश से अधिक प्रभावित कोविड-19 क्षेत्रों से आए हुए हैं तथा जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की सूची देते हैं तो उनके कोविड-19 की जांच के लिए कार्यवाई की जाएगी।
इसके अलावा पत्र में कई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव ने रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर तथा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के उपायुक्तों को पत्र लिखा है।
यह पत्र दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले ट्रेनों के आवागमन की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि विगत दिनों से कतिपय कारणों से कोविड-19 के संक्रमण में देश के कुछ राज्यों यथा केरल, महाराष्ट्र में वृद्धि देखी जा रही है।
झारखंड के कोविड-19 संक्रमित की पॉजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत है जबकि केरल राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार कोविड 19 संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 10.59 से12.35 प्रतिशत हुई है।
इस परिस्थिति में हाई पॉजिटिविटी तथा हाइली वल्नरेबल स्टेट से आने वाले यात्रियों जिनका आगमन झारखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से होता है कि कोविड-19 के समुचित नियंत्रण के लिए सघन जांच कर निगरानी किया जाना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा पत्र में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।