राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से नौंवी क्लास का शुरू हो गया एडमिशन प्रोसेस…

News Update
2 Min Read

Admission Started In Private Schools: विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए खुशखबरी। सत्र 2025-26 के लिए राजधानी रांची के Private Schools में नामांकन की प्रक्रिया (Admission Process) शुरू हो चुकी है।

DPS रांची, DAV  सहित शहर के अन्य स्कूलों में मिशन एडमिशन के लिए प्रोसेस चल रहा है। अधिकतर स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म मिल रहे हैं।

कुछ स्कूलों में अगले हफ्ते से आवेदन फॉर्म मिलेंगे। कई स्कूलों में आवेदन की अंतिम तिथि खत्म हो गई है। Pre Primary क्लास में पैरेंट्स इंट्रेक्शन, छात्रों से ओरल इंट्रेक्शन (Oral Interactions) के आधार पर नामांकन होगा। क्लास एक से लेकर 9वीं तक टेस्ट के माध्यम से एडमिशन होगा। विभिन्न स्कूलों में आवेदन शुल्क 500 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक है।

जानिए किनके लगेंगे कितने आवेदन शुक्ल

* DPS रांची: नर्सरी व 9वीं के लिए- 18 नवंबर तक फॉर्म मिलेगा- शुल्क 2500 रुपए।
* JVM श्यामली: एलकेजी- दो दिसंबर से फॉर्म मिलेगा- शुल्क दो हजार रुपए।
* DAV कपिलदेवः नर्सरी व एलकेजी- 15 नवंबर तक फॉर्म मिलेगा-शुल्क 1500 रुपए।
* DAV बरियातूः नर्सरी से यूकेजी तक- 12 नवंबर तक फॉर्म मिलेगा- शुल्क 1500 रुपए।
शारदा ग्लोबल स्कूलः नर्सरी से 9वीं तक-4 नवंबर से फॉर्म मिलेगा- शुल्क 1500 रुपए।
* चिरंजीवी कांसेप्ट स्कूल : प्री नर्सरी से 9वीं तक-आवेदन शुल्क 1000 रुपए।
* मनन विद्याः नर्सरी से सातवीं तक आवेदन शुल्क 1500 रुपए।
* लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूलः प्री नर्सरी से पांचवीं तक- आवेदन शुल्क 1500 रुपए।
* फिरायालाल पब्लिक स्कूलः एलकेजी से क्लास दो तक- आवेदन शुल्क 1500 रुपए।
* टेंडर हार्ट: प्री नर्सरी से क्लास दो तक आवेदन शुल्क 1200 रुपए।
* आदर्श किड्स स्कूल: आवेदन शुल्क-300 रुपए।
* जूनियर DPS लाजपतनगरः प्री नर्सरी से क्लास पांचवी तक 3 नवंबर से फॉर्म मिलेगा-आवेदन शुल्क 1500 रुपए।

Share This Article