AIBOC ने बैंकों के निजीकरण का किया विरोध

Digital News
1 Min Read

रांची: ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी) ने बैंकों के निजीकरण का विरोध किया है।

एआईबीओसी के राष्ट्रीय सलाहकार और महासचिव सुनील कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बैंकों को निजी हाथों में देना न केवल घातक है, बल्कि विनाशकारी सिद्ध होगा।

देश भर के 6000 बैंक कर्मियों को रिट्रेंच किया गया है। ऐसा केवल निजीकरण के कारण होगा।

देशभर में कई संस्थानों के प्राइवेटाइज होने के बाद लोगों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

अगर ऐसी हालत रही तो आज गांवों और दूर-दराज के इलाकों में मिलने वाली बैंकिंग की सुविधा बंद हो जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सरकार की केसीसी और जन धन योजना का लाभ जरूरतमंदों तक कैसे पहुंचेगा, यह भी विचार का विषय है।

प्रेसवार्ता में सुनील लकड़ा, अखिलेश कुमार, प्रकाश उरांव आदि मौजूद थे।

Share This Article