रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में 26 और 27 अगस्त को रांची स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी है।
बैठक में आजसू पार्टी के सभी जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं प्रखण्ड प्रभारी शामिल होंगे।
यह जानकारी मंगलवार को आजसू के प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत ने दी।
उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को दक्षिणी छोटानागपुर एवं कोल्हान प्रमंडल तथा 27 अगस्त से उत्तरी छोटानागपुर, संथाल परगना एवं पलामू प्रमंडल के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष तथा प्रखंड प्रभारी के साथ केंद्रीय अध्यक्ष बैठक करेंगे।
बैठक में आजसू पार्टी द्वारा आयोजित की गयी सामाजिक न्याय मार्च की समीक्षा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आठ अगस्त शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस से आजसू पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने झारखण्ड के प्रत्येक प्रखण्ड के गांवों में सामाजिक न्याय मार्च किया था।
यह मार्च सात दिनों तक चला था। इस दौरान पिछड़ों को लामबंद करते हुए स्मरण पत्र पर हस्ताक्षर लिया गया है।
बैठक में आजसू के भावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें मुख्य रुप से प्रत्येक प्रखण्ड में कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित होने वाले कार्यशाला, जिला सम्मेलन, पंचायत सम्मेलन, कोरोना से मरनेवालों का सर्वेक्षण तथा सदस्यता अभियान शामिल है।