रांची: आजसू पार्टी हर प्रखंड में ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करेगी, जिन्हें झारखंड एवं झारखंड की राजनीतिक विषयों का बोध हो तथा जो हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहें।
इसी लक्ष्य के साथ जल्द ही राज्य के प्रत्येक प्रखण्ड में आजसू पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला के माध्यम से आजसू पार्टी की विचारधारा तथा राजनीति की बारीकियों को सभी कार्यकर्ताओं को बताई जाएंगी।
आजसू पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता सभी को राजनीति का गुर सिखाएंगे।
उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शनिवार को चतरा, गोड्डा तथा पाकुड़ जिले के 29 प्रखण्ड के नवनियुक्त प्रखण्ड पदाधिकारियों के लिए आयोजित शपथ सह संवाद समारोह के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि हम क्रमवार रुप से आगे बढ़ेंगे और कितना कार्य पूर्ण कर पाएं, इसे लेकर हर तीन महीने में मूल्यांकन करेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों से तीन महीने के भीतर सभी प्रकोष्ठ का गठन करने, पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति करने तथा आठ अगस्त से हर प्रखण्ड में शुरु होनेवाले सामाजिक न्याय आंदोलन तथा नौ अगस्त को आदिवासी दिवस समारोह को सफल बनाने का निर्देश दिया।