रांची: प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से बुधवार को अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याएं और उनका समाधान के विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता असंख्य विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने की।
विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप से झारखंड सरकार के मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम उपस्थित थे।
विचार गोष्ठी में रांची, जमशेदपुर, बोकारो, लोहरदगा और रांची के आसपास के कई पंचायत, अंजुमन, सोसायटी के प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए और अपनी अपनी बातों को रखे।
विचार गोष्ठी में विचारो उपरांत सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि मॉब लिंचिंग मामले पर झारखंड सरकार को सख्त से सख्त कानून जल्द बनाना चाहिए, जिससे यहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।
अल्पसंख्यकों में जो खौफ पिछले सरकार में पैदा हुई थी, वह खत्म हो सके और फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर मॉब लिंचिंग के दोषियों को सजा मिले।
मॉब लिंचिंग में मारे गए परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा मिले।
अल्पसंख्यक से जुड़े जितना भी बोर्ड निगम है, झारखंड सरकार उस का गठन जल्द से जल्द करें। उर्दू टीचर की बहाली हो।
मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री से बात करके उनसे कहेंगे कि जल्द ही मॉब लिंचिंग पर सरकार कानून लाए।
उन्होंने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों से जुडे जितने भी बोर्ड निगम है, उसका गठन जल्द हो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उताकर अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाए।