अमर बाउरी ने नामांकन से पूर्व माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा, मां से की जीत की कामना

News Update
1 Min Read

Amar Bauri Worshiped temple before Nomination: नेता प्रतिपक्ष Amar Kumar Bauri ने नामांकन से पूर्व माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया और जीत की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि माँ छिन्नमस्तिका (Maa Chhinnamastika) ने हर बार मुझे जीत का आशीर्वाद दिया है।

मुझे आशा है कि इस बार भी माता रानी और क्षेत्र की जनता जीत की हैट्रिक का आशीर्वाद मुझे जरूर देंगे। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जो भी शामिल होते हैं, वो भाजपा के कार्यकर्ता हो जाते है इसलिए उन्हें दूसरी पार्टी का नेता कहना गलत होगा।

बताते चलें दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आज से नामांकन (Nomination) प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमर बाउरी 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे।

Share This Article