देवड़ी मंदिर के पीछे जंगल में धारदार हथियार से वार कर की थी अमृत सेठ की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार

Digital News
3 Min Read

रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

युवक के शव को जंगल में फेंक दिया गया था। पुलिस ने सोमवार को शव बरामद कर लिया है।

मृतक की पहचान सोनाहातू निवासी सुखलाल सेठ के पुत्र अमृत सेठ के रूप में की गई है। पुलिस हत्या में शामिल पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

शादी के बाद भी अमृत युवती से बात करता था

बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि अमृत सेठ और आरोपी युवती दोनों एक ही इलाके के हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमृत युवती से प्रेम करता था। लेकिन युवती की शादी कुछ महीने पहले तमाड़ के जाहिर टिकर गांव के विकास से हो गयी थी। शादी के बाद भी अमृत युवती से बात करता था।

युवती के मना करने पर भी नहीं मान रहा था। उसके बाद युवती ने अमृत के बारे में अपने पति विकास को सारी बात बतायी।

इसके बाद दोनों ने रास्ते से हटाने के लिए अमृत को 27 अगस्त को देवड़ी मंदिर मिलने बुलाया था।

देवड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद युवती को फोन किया

अमृत ने देवड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद युवती को फोन किया। उसके बुलावे पर युवती देवड़ी मंदिर के पीछे झडगांव के जंगल में अमृत को ले गयी, जहां उसका पति विकास घात लगाए हुए था।

जैसे ही अमृत जंगल में गया विकास ने धारदार हथियार से पीछे से गर्दन पर वार कर दिया। जिससे अमृत गिर गया।

उसके बाद बेरहमी से हत्या कर जंगल में फेंक दिया। फिर दोनों पति-पत्नी घर आ गये। फिर दूसरे दिन विकास ने शव को जंगल में गाड़ दिया था।

एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को तमाड़ थाना में मृतक के भाई गोपी सेठ ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। थाना में आवेदन में लिखा था कि उसका भाई 27 अगस्त को अपने दोस्त के साथ देवड़ी मंदिर पूजा करने सुबह 10 बजे आया था।

रात में घर नहीं पहुंचा तो हुआ शक

लड़के से 11 बजे बात हुई तो उसने कहा था कि देवड़ी मंदिर में पूजा करके एक दोस्त से भेंट कर शाम तक घर पहुंचेंगे। लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा तो आशंका होने लगी। उसके बाद छानबीन शुरू हुई।

दोस्त अजित ने बताया कि पूजा करने के बाद अमृत बोला कि एक दोस्त से मिल कर आते हैं। लेकिन कई घंटे तक इंतजार किया तो नहीं आया फोन भी बंद बता रहा था।

उसके बाद उसने अमृत के परिजनों को सूचना दी। काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिला। उसके बाद 28 अगस्त को तमाड़ थाना में मामला दर्ज कराया गया।

Share This Article