Anganwadi maids and assistants: अपनी मांगों को लेकर शनिवार से झारखंड की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की सदस्यों ने हड़ताल (Anganwadi maids and assistants Protest) शुरू कर दी। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
बता दें कि बुधवार को सभी जिलों में सेविका-सहायिका ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया था।
23 सितंबर को CM हाउस का घेराव किया था। उस वक्त गिरिडीह के विधायक सुदिव्या कुमार सोनू ने आश्वसन दिया था कि 27 सितंबर की Cabinet Meeting में आपके हित में निर्णय लिया जाएगा।
अब तक कोई फैसला नहीं हुआ। आंगनबाड़ी सेविकाओं के हड़ताल पर जाने से आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लग जाएंगे। इससे बच्चों को पोषण युक्त आहार नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा 6 साल कम उम्र के बच्चों का समय पर टीकाकरण नहीं हो पाएगा।
उनकी यह है मांगें
विभाग की ओर से जारी सेवा शर्त नियमावली में आवश्यक संशोधन करते हुए समय पर मानदेय वार्षिक वृद्धि का लाभ दिया जाए।
सहायक अध्यापक के तर्ज पर सेविका सहायिकाओं के लिए मानदेय का प्रावधान किया जाए। मानदेय का केंद्रीय एवं राज्य के अंश का भुगतान एक साथ प्रति माह नियमित समय पर किया जाए। सेवानिवृत्ति का लाभ जैसे ग्रेच्युटी व पेंशन (Gratuity and pension) आदि का भुगतान हो।