Anganwadi Maid-Assistant: हेमंत सरकार से नाराज आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं (Anganwadi Maids and Assistants) ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वे 4 अक्टूबर तक मांग पूरी नहीं होने पर 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी।
25000 मिलना चाहिए मासिक वेतन
बुधवार को सेविका- सहायिकाओं ने मशाल जुलूस निकालकर यह अल्टीमेटम दिया। इससे पहले सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के सामने एकजुट हुईं।
यहां से पैदल अलबर्ट एक्का चौक पहुंचीं। रांची जिलाध्यक्ष Suman Kumari ने कहा कि 175 रुपये पर काम कर रहे हैं।
आंगनबाड़ी सहायिका के खाली पद भरने के लिए स्नातक और उच्च शिक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में सभी सहायिकाओं को 25 हजार मासिक वेतन मिलना चाहिए।
दुर्घटना बीमा योजना (Accident Insurance Scheme) का लाभ मिलना चाहिए। मौके पर मोनिका कुमारी, रजिया खातून, चंदन कुमारी, सीता तिग्गा, खुशनुमा परवीन, लीला कश्यप, बसंती कुजूर, बविता कच्छप और सरिता टोप्पो और अन्य उपस्थित थे।