रांची: रांची के अरगोडा थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इनमें बुढमु थाना निवासी नागेश्वर महतो (23) और कांके थाना निवासी शादाब आलम उर्फ गुड्डू मंसुरी (27) शामिल है।
इनके पास से चोरी के चार लाख 44 हजार 960 रुपये, एक अपाचे बाइक, ताला तोड़ने वाला पाइप और डीवीआर बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने रविवार को बताया कि 27 जनवरी को इकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड कुरियर कम्पनी के इंचार्ज मनीष कुमार की ओर से थाने में शिकायत की गई कि पटेल चौक के पास कम्पनी के कार्यालय के मुख्य दरवाजा तोड़कर पांच लाख रुपये और कुछ सामानों की चोरी कर ली गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद जांच के क्रम में कम्पनी के पूर्व कर्मचारियों को खंगाला गया। इसी क्रम में पूर्व कर्मचारी नागेश्वर महतो जो एक वर्ष पूर्व कम्पनी छोड़ चुके थे।
उनके पास एक सफेद रंग की अपाचे बाइक होने की सूचना प्राप्त हुई। उनका निवास स्थान मोहराबादी क्षेत्र में होने का पता चला।
छापेमारी में नागेश्वर महतो के आवास से चोरी गए रुपये में से दो लाख 95 हजार 960 रुपये और बाइक बरामद की गई।
इसकी निशानदेही पर शादाब आलम के पास से एक लाख 49 हजार रुपये बरामद किया गया तथा चुराया गया डीवीआर एवं अपराध में प्रयुक्त ताला तोड़ने वाला पाइप की भी बरामदगी की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी दल में तजीलुल मन्नान मनौवर सहित सशस्त्र बल शामिल थे।