रांची: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने शनिवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से खरसावां के पोटका में नवनिर्मित 33/11 केवी शक्ति उप केंद्र का उद्घाटन किया।
2.14 करोड़ों रुपए की लागत से बने पावर सब स्टेशन का मंत्री और अधिकारियों ने मुआयना भी किया।
मौके पर मुंडा ने कहा कि 20 साल पहले क्षेत्र में बिजली की स्थिति काफी दयनीय थी। अब इसमें सुधार आया है।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल ज्योति योजना के तहत गांवों को विद्युतीकरण किया जा रहा है।
हर गांव तक बिजली पहुंचेगी। उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए बिजली जरूरी है।
वर्तमान में बिजली विकास का मानक बन गया है। बिजली के बगैर अब कुछ भी काम होने वाला नहीं है।
इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।