रांची में हथियार सप्लायर गिरफ्तार

0
13
Arms Supplier Arrested
Advertisement

Arms Supplier Arrested: रांची के कोतवाली थाना पुलिस ने एक हथियार सप्लायर (Arms Supplier) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हथियार सप्लायर का नाम मो राजन है।

वह हिंदपीढ़ी मस्जिद रोड के समीप का रहने वाला है। इसके पास से दो देशी पिस्टल, तीन खाली मैगजीन, दो गोली, एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद किया गया है।

सिटी SP Rajkumar Mehta ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची अखाड़ा चौक के पास हैं।

45 से 60 हजार में बेचता था एक पिस्टल को

किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इसके बाद कोतवाली DSP प्रकाश सोय के साथ एक टीम का गठन किया गया।

गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम वेशभूषा में भेष बदलकर कोतवाली DSP पिस्टल का खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान मो. राजन को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में हथियार सप्लायर Mo Rajan ने इस धंधे में शामिल कई लोगों के नाम भी बताये है। इसके सहयोगियों में एक निर्दलीय प्रत्याशी का भी नाम सामने आया है। फिलहाल पुलिस उसकी जांच पड़ताल कर रही है। पूछताछ में मो राजन ने बताया कि वह एक पिस्टल को 45 से 60 हजार में बेचता था।