रांची: विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन के बाहर भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने प्रदर्शन किया।
मेहता सहिया और जलसहिया के शीघ्र मानदेय भुगतान को लेकर विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे थे।
दूसरी ओर निरसा के बारबेंडिया पुल के पुननिर्माण की मांग को लेकर भाजपा विधायक अपर्णा सेन भी धरने पर बैठी।
जबकि कोदम्बरी मंडरो भाया खरियोडीह पथ निर्माण के लिए जमुआ विधायक केदार हाजरा विधानसभा में धरना प्रदर्शन की।