Extortion Cases: बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड निवासी क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह (Shailendra Pratap Narayan Singh) उर्फ अनूप सिंह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले (Extortion Cases) में झारखंड ATS ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है।
20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी
उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। इस मामले में श्री सिंह ने पूर्व में वरियातू थाना (Bariyatu Police Station) में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें कहा गया था कि देवा गिरोह के सदस्य अविनाश तिवारी ने उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
उन्होंने यह भी बताया था कि वे विगत एक साल से टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में क्रशर का संचालन कर रहे हैं। धमकी देने वाले ने श्री सिंह से कहा था कि तुम्हारा बच्चा संत थॉमस स्कूल धुर्वा में पढ़ता है।
तुम अंजली अपार्टमेंट में घर लिए हो। एक सप्ताह के अंदर 20 लाख रुपये का इंतजाम करके रखो। नहीं, तो जान से मरवा दूंगा।