रांची में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आवास घेरने की कोशिश

Digital News
1 Min Read

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की जारी परीक्षा परिणाम में फेल मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आवास घेरने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया।

इस दौरान मैट्रिक और इंटरमीडिएट में फेल विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया। विद्यार्थियों का कहना था कि उनके नौवीं और 11वीं में अच्छे अंक थे।

इसके बावजूद उन्हें फेल कर दिया गया। छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से मिलकर मांगों से अवगत कराया। मंत्री ने छात्रों की मांगों पर विचार करने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने सोमवार को भी जैक के कार्यालय का घेराव किया था।

Share This Article