Road Accident in Ranchi : राजधानी Ranchi के नगड़ी थाना क्षेत्र में रांची-गुमला मुख्य मार्ग (NH-23) पर पितराचौली Toll Plaza का हाइमास्ट लाइट पोल ऑटो पर गिर गया था। इसकी वजह से Auto में बैठे मां और बेटी की मौत हो गयी थी। जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है।
रिपोर्ट में यह पाया गया है कि NHAI द्वारा समय पर उसकी देखभाल नहीं की गयी इस कारण यह घटना हुई है। चार सदस्यीय जांच टीम आज अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को सौंपेगी।
बताते चलें कि इस घटना को पांच लोग घायल हो गये थे। घायलों को RIMS में भर्ती कराया गया था। जांच के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने टीम गठित किया था।