रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र झारखंड की भ्रष्ट बिजली व्यवस्था के संबंध में लिखा है।
पत्र में मरांडी ने लिखा है कि आपके सरकार के गठन के बाद से ही राज्य में बिजली व्यवस्था लचर बनी हुई हैं। इस भीषण गर्मी में जनता त्रस्त है और आपके अधिकारी अपने आप में मस्त हैं।
जनता को राहत पहुंचाने के बजाय अधिकारी सिर्फ निजी आर्थिक स्वार्थ सिद्धि में दिन-रात लगे हुए हैं। बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार अनायास नहीं बल्कि सुनियोजित है।
बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करें
उन्होंने आग्रह किया है कि अपने निजी लाभ के लिए राज्य की जनता को भ्रष्ट बिजली व्यवस्था का शिकार नहीं होने दें।
पूरे राज्य में निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करें। बिजली की व्यवस्था में यदि सुधार नहीं हुआ तो हमारी पार्टी सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेगी।