रांची: दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील कुमार तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका पर अब 31 अगस्त को सुनवाई होगी।
शनिवार को अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत में सुनील तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली थी। लेकिन वह टल गई। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को सुनील तिवारी की अग्रिम जमानत पर प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में सुनवाई हुई थी।
सुनवाई के बाद अदालत ने मामले को अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत में ट्रांसफर कर दिया था।
इसके पूर्व अदालत में सुनील तिवारी के खिलाफ वारंट निर्गत किया था। उसके बाद सुनील तिवारी ने अग्रिम अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी।
मालूम हो कि सुनील तिवारी पर उनके घर में काम करने वाली युवती ने यौन शोषण सहित अन्य आरोप लगाते हुए अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। युवती का कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज कर लिया गया है।