गैंगस्टर अमन साहू गैंग के शंकर यादव की जमानत याचिका खारिज

News Update
2 Min Read

Shankar Yadav’s Bail Plea Rejected: NIA के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने टेरर फंडिंग की जांच के दौरान गिरफ्तार कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे Shankar Yadav की जमानत याचिका सुनवाई के बाद बुधवार को खारिज कर दी है।

NIA ने लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले (Colliery Firing Case) में टेरर फंडिंग की जांच के दौरान उसे नौ फरवरी को गिरफ्तार किया था।

कुल 29 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची लाया गया था। तब से वह जेल में ही है। गिरफ्तारी के दौरान उसके ठिकाने से एक करोड़ 30 लाख रुपये भी बरामद किए गए थे, जिसे अमन साहू के जरिये लेवी-रंगदारी से वसूला गया पैसा बताया जा रहा है।

NIA को छापेमारी (Raid) में पांच मोबाइल फोन, एक हार्ड डिस्क, एक राइफल (30-06 बोर) एक मैगजीन, एक पिस्तौल (7.65 MM), दो मैगजीन और विभिन्न बोर के 63 कारतूस मिले हैं।

कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। इस घटना पर 18 दिसंबर, 2020 को दर्ज केस को NIA ने 04 मार्च, 2021 को अपने हाथ में ले लिया था। इस मामले में NIA ने अब तक कुल 29 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article