Ranchi Crime News: Ranchi की बरियातू थाना पुलिस ने नशीली दवा का बिक्री करने के मामले में दवा दुकान के संचालक (Operator) सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक मोबाइल फोन, corex का छह बोतल सिरप, खाली कोरेक्स का 28 बोतल, एक बाइक, Nitrozepam 78 पीस और 10 हजार 790 रुपये नगद बरामद किया गया है।
मंदिर के पीछे छुपकर करते थे नशीली दवा की बिक्री
सिटी SP राजकुमार मेहता ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद नईम खान और दवा दुकान के संचालक रवीश कुमार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बरियातू थाना क्षेत्र के बिजली चौक के पास मंदिर के पीछे छुपकर नशीली दवा का बिक्री कर रहा है।
सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी Bariatu थाना रांची के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
कोरेक्स सीरप के साथ गिरफ्तार
टीम ने नशीली दवा बेचने वाले को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही पर बूटी मोड स्थित पिताम्बरा पलैस स्थित तरुण मेडिको के संचालक रविश कुमार को नशीली दवा और Corex Syrup के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दोनों की गिरफ्तारी करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।