रांची: रांची के बेड़ो थाना पुलिस ने चोरी के पिकअप वैन को बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में खूंटी जिला के कर्रा निवासी कयूम मियां और आमिर अंसारी शामिल हैं। दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से बेड़ो की ओर एक चोरी का पिकअप वैन जा रहा है।
सूचना के बाद बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेड़ों पावर ग्रिड के पास वाहन को पकड़ लिया ।
वाहन के कागजात मांगने पर प्रस्तुत ऑनर बुक में वाहन का चेचिस नंबर और इंजन नंबर अलग अंकित था और वाहन में अलग था।
पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह नंबर( जेएच 01यू 9262) को फॉरेस्ट विभाग धुर्वा द्वारा अवैध लकड़ी के साथ 28 मार्च 2017 को जब्त किया गया था।
इसके बाद इन लोगों ने तीन वर्ष पूर्व चोरी का एक पिकअप वैन खरीद कर उस पर अपने जब्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर( जेएच 01यू 9262) अंकित कर चलाया जा रहा है।
छापेमारी टीम में बेड़ो डीएसपी रजत माणिक बाखला , बेड़ो थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता, शिवनाथ रंजन जितेंद्र कुमार यादव, आदित्य पासवान , तारण सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।