मधुमक्खियों का कहर! एक महिला और तीन मासूम बच्चों की मौत

Digital News
2 Min Read

Bees wreak havoc: राजधानी रांची के तुपुदाना में शनिवार को एक परिवार पर मधुमक्खियों ने अपना कहर बरपाया है। दरअसल यहां मधुमक्खियां के डंक से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में 24 वर्षीय महिला ज्योति गाड़ी के साथ उसकी दो बेटियां मोनिका बारला (उम्र 5 वर्ष) और मनीता बारला (उम्र 1 वर्ष) और परिवार का एक अन्य बच्चा रोहन गाड़ी (उम्र 8 वर्ष) शामिल है।

बच्चों के साथ कुएं पर नहाने गई थी महिला

घटना के संबंध में मृत महिला के पति सुनील बारला ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति गाड़ी अपनी दो बेटियों के साथ रांची के तुपुदाना थानांतर्गत हरदाग गाढ़ा टोली स्थित अपने मायके गई हुई थी।

जहां वह अपने सभी बच्चों और गांव के कुछ लोगों के साथ नहाने के लिए कुंआ पर गई थी। अचानक मधुमक्खियों का एक झुंड कुएं के पास पहुंच गया और बच्चों को काटने लगा।

जिसके बाद सभी वहां से भागने लगे लेकिन मधुमक्खियों का झुंड उन लोगों पीछा करने लगा और महिला ज्योति गाड़ी और तीन बच्चों के शरीर पर चिपक गया। जिसके बाद ग्रामीण कंबल लेकर बचाव के लिए पहुंचे और सभी को उठाकर हरदाग गड्ढा टोली लाया गया। जहां ज्योति गाड़ी की बेटी मोनिका बारला और मुनिया बारला की गांव में ही मौत हो गई।

जिसके बाद ज्योति गाड़ी और रोहन गाड़ी को गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया, लेकिन वहां भर्ती नहीं हो पाने के कारण दोनों को तुरंत निजी अस्पताल तुपुदाना में भर्ती कराया गया। जहां ज्योति गाड़ी और रोहन गाड़ी की मौत हो गई।

Categories
Share This Article