पिकअप वैन और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

News Update
1 Min Read

Accident In Ranchi: राजधानी रांची के अनगड़ा थानांतर्गत साल्हन में आज सोमवार की सुबह करीब 7 बजे एक पिकअप वैन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान बेड़वारी निवासी 16 वर्षीय रोहित महतो के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार Rohit Mahato साल्हन से अपने घर लौट रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से (सिल्ली से रांची) से आ रही एक पिकअप वैन से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई।

दुर्घटना (Accident) के समय रोहित ने हेलमेट भी नहीं पहना था जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची अनगड़ा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

Share This Article