रांची: Ranchi Birsa Munda Airport रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) का नया भवन बनकर तैयार हो गया है।
जानकारी के अनुसार जल्द ही नए भवन में एटीएस की पूरी व्यवस्था को शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
नए भवन से रनवे को और स्पष्ट तौर पर देखा जा सकेगा। नया भवन आठ मंजिला का है जिसकी ऊंचाई करीब 35 मीटर है।
बताया जाता है कि आठ मंजिल के इस भवन के पहले तीन मंजिलों में ऑफिस होंगे।
तीसरे, चौथे और पांचवे तल्ले पर मौसम विभाग का ऑफिस, पायलटों के लिए सभागार और संचार व्यवस्था का कक्ष होगा। सातवें और आठवें तल्ले पर कंट्रोल रूम होगा।
यहां सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सीआईएसएफ के लिए ऑफिस और एयरपोर्ट के बिजली विभाग का कार्यालय बनाया जाएगा।