BIT Mesra Student Commits: मंगलवार को राज्य के सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) BIT मेसरा में एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक की पहचान पीयूष राज के रूप में हुई है। वह पतरातू का रहने वाला था। संस्थान में वह Hostel नंबर 3 के रूम नंबर 91 में रहता था।
पीयूष ने चादर से फंदा बनाकर Suicide जान दी है। छात्र के Room से सुसाइड नोट मिला है। इसके साथ ही पुलिस को घटनास्थल से और भी कुछ चीजे मिली हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई डेड बॉडी
घटना की जानकारी मिलने के बाद मेसर थाना थाना प्रभारी सुमित कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और Dead Body को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।