BJP का प्रतिनिधिमंडल मिला CEO के. रवि कुमार से, सुप्रियो पर कार्रवाई की मांग

News Update
1 Min Read

BJP delegation met CEO K. Ravi Kumar: रविवार को JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP, केंद्र सरकार और राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K Ravi Kumar समेत 2 वरिष्ठ IPS अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब इन आरोपों के बाद बीजेपी ने अपना रिएक्शन दिया है।

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीईओ

BJP विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और सुप्रियो भट्टाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सुधीर श्रीवास्तव (Sudhir Srivastava) ने कहा कि सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना किसी ठोस आधार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रविकुमार, ADG  संजय आनंद लाटकर और DIG MV Homkar पर आरोप लगाए हैं। यह जांच का विषय है।

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल (BJP delegation) ने चुनाव आयोग को सुप्रियो भट्टाचार्य के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो भी सौंपा है। इस मामले में राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने का आदेश दिया है।

Share This Article