वोटिंग के 1 दिन पहले BJP-JMM ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव आयोग ने DC-SSP को …

News Update
1 Min Read

BJP-JMM Press Confrence: आज यानी 20 नवंबर को झारखंड के 38 विधानसभा सीटों पर मतदान (Voting) चल रहा है।

इस बीच चुनाव आयोग ने BJP और JMM से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि दोनों दलों ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की थी।

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस साइलेंट पीरियड के दौरान किया गया, जो आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के प्रतिकूल है।

आचार संहिता का उल्लंघन

मुख्य पदाधिकारी K. Ravi Kumar ने रांची के DC औऱ SSP को पत्र लिख कर BJPऔर JMM की प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित वीडियो क्लिप भेजा है।

कहा कि 20 नवंबर को राज्य में द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है, और चुनाव के लिए लागू साइलेंट पीरियड में BJP और JMM द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाना आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आज डीसी-एसपी को देनी है रिपोर्ट

दोनों दलों को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) करने की इजाजत किन पदाधिकारी ने दी, इसकी जांच की जाएगी। DC और SP को कहा गया है कि जांच के बाद इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर बुधवार की सुबह 11 बजे तक आयोग को रिपोर्ट करें।

Share This Article