Sita Soren made a Brutal attack on Irfan: शुक्रवार को भाजपा नेत्री Sita Soren ने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी (Irfan Ansari) पर जमकर हमला बोला।
अंसारी के एक वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट किया और लिखा, कांग्रेस प्रत्याशी Irfan Ansari ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा (Indecent Language) का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी।
पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
माफी मांगिए, नहीं तो जनता देगी जवाब
आगे लिखा कि इरफान जी माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए। ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है।
अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी।
ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है, और जनता इसका जवाब देगी।